Posts

Showing posts from May, 2020

तरु की जीवन यात्रा

Image
तरु की जीवन यात्रा एक दिन मे भी बोया जाऊँगा मुझमे भी अंकुरण होगा मेरी छोटी छोटी नन्ही नन्ही कोपले होंगी हवा के झोकों के साथ लहराउंगा फिर मे बडा हो जाउंगा अब मैं मजबूत हो जाउंगा आंधी तुफानो को भी सहन कर जाउंगा मेरे भी फुल लगेंगे बडा ही सुन्दर दिखलाऊगा मेरे आस पास भी तितलीयां मंडराएगीं मेरे फुलो मे भी निसेचन होगा मुझ पर भी फल लगेंगे मेरे बीज इस धरा पर बीखरेंगें नन्हे नन्हे से पोधै मेरे चारो ओर होंगें मेरा भी हरा भरा पुरा परिवार होगा मै इनका संरक्षण करुंगा मेरे सानिध्य में ये फलेंगें फुलेंगें अब मैं धीरे धीरे बुजुर्ग हो जाउंगा मेरे फल आने भी बन्द हो जाऐंगें मेरी छाल सुखने लगेगी मै अगली यात्रा को चला जाउंगा मेरा जीर्ण क्षीण खोखल रह जाएगा मेरे अवशेष पुनः पंचभूत में मिल जाएंगे अब फिर मिलेंगे 'सिम्पी' अगली यात्रा में  ~"सिम्पी"~

aao pyaar karain.., आओ प्यार करें ..,

Image
aao pyaar karain batain do char karain dil me kuchh ho to bata do  ab or kaun intjar karain आओ प्यार करें  बातें दो-चार करें  दिल में कुछ  हो तो बता दो  अब और कौन इंतजार करे   simpy