Posts

Showing posts from 2024

DIPAWALI

Image

मैं ऐसा ही हूं शायद

अपने लिए या आपके लिए गलत हूं मैं शायद, पर क्या करूं साथियों मैं ऐसा ही हूं शायद।

मैं तुमसे मिला था

मैं तुमसे मिला था मैं तुम में ही मिलकर रह जाऊंगा, मैं अकेला आया था मैं अकेले चला जाऊंगा । कुछ यादें मैं अपने साथ लाया था, कुछ यादें मैं आपके साथ छोड़ जाऊंगा।।

Pooja sayari

तू पूजा थी मेरी ब्रह्म की हो गई,  मैं श्याम था तेरा अपना ना हो पाया।

shayari barish

Aaj Mere Shahar Mein Afat Ki Barish Hui. Mujhe Milna tha unse Ab Yah Khata Yun Hi Khariz Hui.

लाड़ली बेटी है ये हिन्दी - मृणालिनी घुले

लाड़ली बेटी है ये हिन्दी - मृणालिनी घुले संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी। बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी। सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है, ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी। पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है, मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी। पढ़ने व पढ़ाने में सहज है, ये सुगम है, साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी। तुलसी, कबीर, मीरा ने इसमें ही लिखा है, कवि सूर के सागर की गागर है ये हिन्दी। वागेश्वरी का माथे पर वरदहस्त है, निश्चय ही वंदनीय मां-सम है ये हिंदी। अंग्रेजी से भी इसका कोई बैर नहीं है, उसको भी अपनेपन से लुभाती है ये हिन्दी। यूं तो देश में कई भाषाएं और हैं, पर राष्ट्र के माथे की बिंदी है ये हिन्दी।